April 23, 2025

वाराणसी में पांच साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, ससुराल के पास ले रखा था किराए पर कमरा

वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांच साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर विशाल चौधरी को पुलिस ने रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लंका थाने की टीम ने रविवार को मार्डन मैरेज लॉन के पास से पकड़ा, जहां वह अपने ससुराल के नजदीक किराए के कमरे में छिपकर रह रहा था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी, लेकिन वह बार-बार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

विशाल चौधरी के खिलाफ 2020 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद वह रायबरेली चला गया था और वहां से भी पुलिस की पकड़ से बचता रहा। हाल ही में वह वाराणसी लौटा और रामनगर में अपने ससुराल के पास एक किराए के मकान में रहने लगा। वह पूरी तरह से भूमिगत था और मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके।

पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली कि आरोपी रामनगर में छिपा है, तो लंका पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लंका थाने लाया गया, जहां एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने मीडिया को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशाल चौधरी पर भेलूपुर, लंका और दशाश्वमेध थानों में धोखाधड़ी, रंगदारी, बलवा समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

विशाल की गिरफ्तारी करने वाली टीम में शिवाकांत मिश्रा, सिपाही कमल सिंह यादव, हृदय कुमार, अमित शुक्ला और कृष्णकांत पांडेय शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके बाकी सहयोगियों और गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है। वहीं, उसकी गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से फरार था और कानून से बचने के लिए पहचान छिपाकर जीवन बिता रहा था।

Share this content:

About The Author

error: Content is protected !!