December 7, 2025

कोलकाता: जडेजा का कहर, भारत को मिली पांचवीं सफलता—दूसरी पारी में बुरी तरह घिरा साउथ अफ्रीका

 ईडन गार्डन्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाई मजबूती, बुमराह-जारेजा की जोड़ी ने अफ्रीका पर कसा शिकंजा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा भारत–दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दूसरे दिन भारतीय टीम ने न सिर्फ पहली पारी में 30 रन की बढ़त हासिल की, बल्कि साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को भी बुरी तरह झकझोर दिया है। अफ्रीका ने दूसरी पारी में लीड तो जरूर ले ली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा इतना तीव्र रहा कि 62 रन तक पहुंचते-पहुंचते अफ्रीकी टीम आधे से ज्यादा ढह गई और पांच विकेट खोकर केवल 32 रन की बढ़त ही ले पाई। सबसे ज्यादा असरदार रहे रवींद्र जडेजा, जिनकी घूमती गेंदों ने अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइन को तहस-नहस कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन 18/1 से अपनी दूसरी पारी शुरू की। लेकिन भारतीय स्पिनर और तेज गेंदबाज मिलकर दबाव बनाते रहे। कुलदीप यादव ने शुरुआत में एक विकेट लेकर अफ्रीका को झटका दिया था, लेकिन असली कहर जडेजा ने बरपाया। उन्होंने मार्करम, मुल्डर और टोनी डी जोरजी को आउट कर साउथ अफ्रीका को 40 रन तक ही तीन बड़े झटके दे दिए। कुछ देर बाद उन्होंने एक और सफलता दिलाई, जिससे अफ्रीका 54/4 और फिर 62/5 पर सिमटता नजर आया। टीम दबाव में इतनी बुरी तरह जकड़ी कि उनके रन भारत के लिए लक्ष्य बनते चले गए।

भारत की पहली पारी भी उतार-चढ़ाव भरी रही। टीम 189 रन पर सिमट गई, लेकिन 30 रनों की अहम बढ़त हासिल कर गई। शुभमन गिल चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर वापस नहीं लौटे, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने संयम के साथ शुरुआत जरूर की, पर लंबे समय तक टिक नहीं पाए। राहुल ने 39 रन की पारी खेलकर टीम को स्थिरता दी, जबकि ऋषभ पंत और जडेजा ने भी कुछ समय के लिए पारी को संभाला। भारत का स्कोर एक समय आशाजनक स्थिति में दिख रहा था, लेकिन लगातार विकेट गिरने से बढ़त बहुत बड़ी नहीं हो सकी।

पहले दिन की बात करें तो साउथ अफ्रीका की पहली पारी बैकफुट पर ही रही। टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 159 रन पर ढेर हो गई। अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली; एडन मार्करम 31 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। यह उनके करियर का 16वां फाइव-विकेट हॉल है, जिनमें से 13 उन्होंने SENA देशों के खिलाफ हासिल किए हैं।

दूसरे दिन का खेल भारत के पक्ष में झुका हुआ दिखा। गेंदबाजों ने जिस तरह अफ्रीका की दूसरी पारी का हौसला तोड़ा है, उससे मैच का रुख भारत की ओर झुकता नजर आ रहा है। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, पर मौजूदा परिस्थितियों में भारत की पकड़ मजबूत होती दिख रही है और टीम बड़ी जीत की ओर बढ़ सकती है।

Share this content:

About The Author

error: Content is protected !!