राजनीति से दूर, फिर भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पद्म श्री जितेन्द्र सिंह शंटी, केजरीवाल ने दी सदस्यता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) में नेताओं की आमद का सिलसिला जारी है, और आज इस कड़ी में पद्म श्री सम्मानित जितेन्द्र सिंह शंटी का नाम जुड़ा। शंटी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर शंटी ने बताया कि उन्होंने राजनीति से बहुत दूर रहकर समाज सेवा का कार्य किया था और कोविड महामारी के दौरान लावारिस लाशों का दाह संस्कार करने के अनुभव ने उन्हें एक नया दृष्टिकोण दिया। शंटी ने कहा, “मैंने हमेशा लोगों की सेवा की है और जब केजरीवाल जी ने मुझे फोन किया, तो मैंने इसके बारे में गहराई से सोचा। कुछ लोगों ने मुझे बताया कि केजरीवाल जी और मेरे काम में बहुत समानता है, क्योंकि वह लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और मैं उन लोगों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करता हूं।”

शंटी ने आगे कहा, “दिल्ली में जब जीने से लेकर जाने तक के सभी इंतजाम हो जाएं, तो हमारा मिशन सच में सफल होगा। यही कारण है कि मैंने AAP में शामिल होने का फैसला लिया है।”

अरविंद केजरीवाल ने शंटी का स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव और सेवा की भावना पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा समाज की सेवा के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया जा रहा है और शंटी की तरह लोग पार्टी से जुड़कर दिल्ली की राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगे।

यह कदम AAP के लिए एक बड़ी राजनीतिक राहत माना जा रहा है, जहां पार्टी चुनावी मैदान में उतरे हुए तमाम बड़े चेहरे पहले ही जुड़ चुके हैं। अब यह देखना होगा कि शंटी के जुड़ने से पार्टी को कितनी बड़ी चुनावी बढ़त मिलती है और क्या उनका सेवा का दृष्टिकोण आम आदमी पार्टी की राजनीति में एक नया मोड़ लाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *