गाजियाबाद में मंगलवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की भयंकर लपटें और धुआं पास की फैक्ट्रियों में फैलने लगे, जिससे आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गई। विस्फोट की वजह से फैक्ट्री की टीन शेड और दीवारें ध्वस्त हो गईं।
घटना की सूचना मोदीनगर फायर स्टेशन को रात करीब 1 बजे मिली, जिसके बाद चार जिलों के 12 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आग पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 87-A पर स्थित शिवा ऑयल्स एंड केमिकल्स और बीआरo एग्रो ऑयल्स फैक्ट्री में लगी थी।
फायर सर्विस यूनिटों ने तुरंत आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी, जिससे खाद्य तेल और अन्य केमिकल्स के ड्रम्स में विस्फोट होने लगे। फायर अधिकारी राहुल पाल के अनुसार, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, लेकिन फायर ब्रिगेड की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया।
इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जांच के लिए फैक्ट्री में लगे अग्निशामक सिस्टम की कमी को भी देखा जाएगा। फायर ब्रिगेड अब दबी हुई आग को ठंडा करने में जुटी है।