फर्रुखाबाद के सितौली गांव में एक दबंग ने मनरेगा मजदूरों पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस घटना में तीन दर्जन से अधिक मजदूर मिट्टी डालने का काम कर रहे थे। दबंग अपने साथी के साथ आया और फायर करने लगा जिससे गोली मनरेगा मेट के बगल से निकली।
फायरिंग से मजदूरों में हड़कंप मच गया और वे जान बचाने के लिए भागने लगे। मजदूरों ने आरोप लगाया कि दबंग ने दो बार फायरिंग की। इसके बाद उन्होंने दबंग को दौड़ा कर पकड़ लिया। ग्राम प्रधान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और दबंग को मजदूरों के साथ थाने ले गए। थाने में मजदूरों ने दबंग के खिलाफ तहरीर दी लेकिन सिपाही ने सभी को थाने से बाहर भगा दिया यह मामला थाना जहानगंज क्षेत्र का है।