फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के पितोरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक देसी शराब ठेके के पास बनी कैंटीन के संचालक ने ₹2 के लिए एक युवक को लाठी डंडे से पीट कल जख्मी कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक कैंटीन कुछ सामान लेने गया था और ₹2 कम होने पर युवक ने कैंटीन संचालक को ₹500 की नोट पकड़ाई। कैंटीन संचालक में योग के साथ गाली गलौज किया और उसके साथ जमकर मारपीट की और घायल कर दिया। कैंटीन संचालक की मारपीट से युवा गंभीर रूप से घायल हो गया और कैंटीन संचालक से जान बचाकर भाग।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कैंटीन संचालक कैंटीन बंद करके फरार हो गया है पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।