हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र में आज बिजली विभाग के जेई और उनकी टीम के साथ जमकर मारपीट की गई। इस घटना से पूरे बिजली विभाग के महकमे में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के जेई चंद्रप्रकाश ने अपने साथ घटी इस घटना की सूचना स्थानीय थाना मुस्करा में देते हुए बताया की आज अपने सर्किल के गहरौली गांव में बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल जमा और बिल सुधार हेतु कैंप लगाया गया था, जिसके दौरान जेई अपनी टीम के साथ बिजली बिल बकायेदारों के यहां जाकर उन्हें बिल जमा करने के लिए कह रहे थे और साथ ही बिजली विभाग के हाई कमान के आदेशानुसार जो बिल बकायेदार काफी समय से बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उन विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी काटे जा रहे थे। इसी बात का विरोध करते हुए गांव के कुछ लोग अनावश्यक रूप से गाली गलौच करने लगे, जिसका विरोध करने कर जेई सहित विभाग के संविदाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट करते हुए ,उनके कपड़े तक फाड़ डाले। स्थानीय थाना मुस्करा में लिखित तहरीर देते हुए जेई ने बताया की गांव में विभाग द्वारा वसूला गया राजस्व भी दबंगों ने छुड़ाने का प्रयास किया तथा सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। दबंगों ने जब टीम को बंधक बनाने का प्रयास किया तो किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
जेई चंद्रप्रकाश ने स्थानीय थाना मुस्करा में तहरीर देते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है।