हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सिरसा जिले के रानियां में रोड शो के दौरान केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि केंद्र उनके हौसले तोड़ना चाहता था, लेकिन हरियाणा का छोरा होने के नाते वे ऐसा नहीं कर सके।
केजरीवाल ने कहा, “जेल में मुझे तोड़ने की कोशिश की गई। मैं शुगर का मरीज हूं और मेरी इंसुलिन बंद कर दी गई। लेकिन वो भूल गए थे कि मैं हरियाणा का हूं, और हरियाणा वालों के हौसले को कोई नहीं तोड़ सकता।” उन्होंने AAP के प्रत्याशी हरपिंदर सिंह के समर्थन में रोड शो किया।
भ्रष्टाचार पर आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में डालने का कारण उनका काम था। उन्होंने बताया, “मेरे बस एक ही कसूर था कि मैंने दिल्ली में गरीबों के बच्चों के लिए कई सरकारी स्कूल खोले। दिल्ली में पहले बिजली जाती थी, अब नहीं जाती। हमने पंजाब में भी बिजली फ्री की और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा का लाभ दिया। इतना कुछ कोई भ्रष्ट आदमी नहीं कर सकता।”
हरियाणा के लिए वादे
उन्होंने हरियाणा के लोगों से अपील करते हुए कहा, “आपका भाई ने देश और दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया। अब मुझे एक मौका दीजिए, हरियाणा में भी अच्छे स्कूल, फ्री बिजली और बेहतर अस्पताल बनाऊंगा।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ रही है और प्रदेश की 88 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।
हरियाणा में मतदान एक चरण में 5 अक्टूबर को होगा, जबकि मतों की गणना 8 अक्टूबर को की जाएगी।