कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के उलियापुर गांव से एक दिल देहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दबंगो ने एक दम्पति को पीट-पीट कर लहू लुहान करदिया।
बताया जा रहा है कि युवक अपने बेटे को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था। तभी घर से बाइक निकलते ही गांव का दबंग युवक बाइक के सामने आ गया और गाली गलौच करने लगा। बाइके सवार युवक ने गाली गालौच का विरोध किया तो दबंग ने परिजनों के साथ भी मारपीट की। लड़ाई के बीच, बचाओ करने आई बाइक सवार की पत्नी को दबंग ने ईटो से पीटा और बाइक सवार युवक को तमंचे की बट से मारकर लहू लुहान करदिया। घायल अवस्था में दोनों पति-पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज अभी जारी है.