दिल्ली के लाल किले में लव कुश रामलीला में असरानी और शंकर साहनी की विशेष भूमिकाएं

दिल्ली के लाल किले में होने वाली प्रसिद्ध लव कुश रामलीला के मंच पर हिंदी सिनेमा के मशहूर हास्य अभिनेता असरानी राजा जनक के प्रमुख मंत्री की भूमिका में नजर आएंगे। आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल रावण के पुत्र मेघनाद का चरित्र निभाएंगे, जबकि प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी केवट की भूमिका में संगीतमय संवाद के साथ राम को गंगा पार कराते दिखेंगे।

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि रामलीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक होगा, जबकि दशहरा पर्व 12 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। असरानी ने इस अवसर पर कहा कि लाल किले की रामलीला में किसी भी किरदार को निभाना उनके लिए गर्व की बात है।

उन्होंने यह भी साझा किया कि जब वह विदेश जाते हैं, तो उनके प्रशंसक उन्हें ‘नारद जी’ कहकर पुकारते हैं, जिससे पता चलता है कि लव कुश रामलीला का कितना प्रचार-प्रसार हुआ है। इस वर्ष वह राजा जनक के दरबार में प्रमुख मंत्री का किरदार निभाते हुए सभी राजाओं को धनुष भंग करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

गायक शंकर साहनी ने अपनी भूमिका को लेकर खुशी जताते हुए कहा, “मैं केवट का किरदार निभा रहा हूं और प्रभु श्री राम जी को गाते हुए गंगा पार कराऊंगा।” रामलीला के महामंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि मंचन से पहले संत त्रिलोचन दास का प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल प्रभु का गुणगान करेंगे।

भारतीय सेना में मेजर रहीं शालू वर्मा ने कहा कि रामलीला में महाराज दशरथ की महारानी कैकेयी का किरदार निभाना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह रामलीला न केवल कला का प्रदर्शन है, बल्कि भारतीय संस्कृति और संस्कारों का भी प्रतिनिधित्व करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *