कोतवाली गहमर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में वांछित 50,000 रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रवि कुमार है, जो ग्राम धंडिहा, थाना कोईलवर, जनपद भोजपुर, बिहार का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315, दो खोखा कारतूस और अवैध देसी शराब से भरा एक बैग भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम शनिवार रात को बारा बैरियर पर तैनात थी, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध शराब तस्कर बारा कला रेलवे हाल्ट स्टेशन पर शराब लेकर मौजूद है और बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गहमर ने अपनी टीम के साथ बारा कला हाल्ट स्टेशन की ओर रुख किया।
पुलिस को वहां एक व्यक्ति काले बैग के साथ ट्रेन का इंतजार करते हुए मिला। जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगा। पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास करने पर, उसने प्लेटफार्म के बगल में मौजूद पेड़ और टंकी के चबूतरे की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके बायें पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी भदौरा गहमर में उपचार के लिए भेजा। पूछताछ में रवि कुमार ने बताया कि वह गाजीपुर के गहमर थाने से दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में वांछित था। उसने कहा कि जब पुलिस ने उसे रोका, तो वह पकड़े जाने के डर से भागने लगा और इसलिए उसने पुलिस पर फायरिंग की।
पुलिस मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक मिश्र, उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक (चौकी प्रभारी बारा), उप निरीक्षक शिवपूजन बिन्द (चौकी प्रभारी देवल) और उप निरीक्षक पुष्पेश कुमार दुबे (चौकी प्रभारी सेवराई) शामिल रहे। यह घटना अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगी।