फर्रुखाबाद में अवैध बस अड्डों का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। शासन ने अवैध बस अड्डों पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन बस माफिया ने इन आदेशों को खुलेआम चुनौती देते हुए अवैध बस अड्डों का संचालन जारी रखा है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अवैध बस अड्डों पर रोक लगाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद बस माफिया अधिकारियों से सांठ-गांठ कर मनमानी तरीके से बसें चला रहे हैं।
कमालगंज क्षेत्र में स्लीपर बस माफिया ने जगह-जगह काउंटर खोलकर सवारियां भरने का कार्य शुरू कर दिया है। आईटीआई चौराहा के पास चतुर्वेदी बस सर्विस सहित कई अन्य बस माफिया अवैध रूप से बसें खड़ी कर सवारियां भर रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन ने डबल डेकर स्लीपर बसों के लिए सठानपुर मंडी के पास एक कानूनी बस अड्डा चिन्हित किया था।
जिले में बस माफिया की इस मनमानी के पीछे अधिकारियों की साठ-गांठ का मामला सामने आ रहा है, जिसके चलते प्रशासनिक कार्रवाई का डर खत्म हो गया है। फर्रुखाबाद के शहर क्षेत्र से लेकर कस्बों तक, अवैध बस अड्डों की बढ़ती संख्या पर अब प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि जनता को सुरक्षित और वैध परिवहन सेवाएं मिल सकें।