सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के जन सुनवाई कक्ष में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना एवं 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगर निकायों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र द्वारा विभिन्न प्रस्तावों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और निकायों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों को स्वीकृत करने हेतु समिति द्वारा संस्तुति की गयी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत वांछित सूचना उपलब्ध कराये जाने की भी समीक्षा की और नगर निकायों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किये, नगर निकायों के समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि नगर पंचायत डाला, चुर्क व गुरमा की सूचना पोर्टल पर अब तक फिड नहीं हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी डाला, चुर्क व गुरमा को निर्देशित किया कि वांछित सूचना 3 दिवस के अन्दर पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, एल0बी0सी0 राजीव शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।