हमीरपुर में बड़ी ही धूमधाम से निकली गई कंस बध मेले की विशाल शोभायात्रा ,हजारों की संख्या में श्रद्धालु व दर्शको रहे मौजूद

जनपद के मौदहा नगर में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी कंस वध मेले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया जिस पर भारी पुलिस बल के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु व दर्शको ने नेशनल मार्ग में सजाई गई एक दर्जन से अधिक झांकियों की शोभायात्रा लगभग दो बजे के करीब नेशनल चौराहा से होते हुए परंपरागत मार्ग गुड़ाही बाजार से देवी चौराहा की ओर बढ़ी। जहां दुंधभी व शंखनाद के साथ श्री कृष्ण के मुख्य विमान का पूजा अर्चन कर शोभा यात्रा की शुरूआत की गई, शोभा यात्रा में कृष्ण राधा, राम दरबार, रावण, कंस, साईं बाबा, दुर्गा जी, लड्डू गोपाल, अशोक बाटिका, कृष्ण जन्म सहित अन्य झांकियां शामिल रही। हजारों की संख्या में सामिल लोगो के बीच झांकियो से भरी शोभायात्रा को साकुशल संपन्न करने के मध्यनजर

पुलिस चारो ओर अलर्ट रही, मौदहा तीन दिवसीय कंस मेला में 400 से अधिक सुरक्षाकर्मी मेले में लगाए गए हैं….कस्बे को 2 जोन व 7सेक्टर में बांटा गया है 23 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं… इसके साथ ही देवी चौराहा अलावा मैदान में मेला अस्थायी पुलिस चौकी की भी स्थापना की गई है… इसके साथ ही चारों तरफ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी, शोभायात्रा में भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी मौजूद रहे, शोभायात्रा देवी चौरहा घूमते होते हुए आगे के लिए प्रस्थान किया, डीजे में बज रहे देवी गीतों में युवा भक्त जमकर नाचे यह शोभायात्रा हजारों लोग के साथ गुड़ाही बाजार, नेशनल चौराहा, थाना चौराहा होते हुये ऐतिहासिक मीरा तालाब के लिए रवाना हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *