हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आज दिनदहाड़े एक और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां अज्ञात आधा दर्जन से अधिक लुटेरों ने एक बाइक सवार दंपती को बीच राह रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पास से 20हजार की नकदी,एक मोबाइल फोन और पत्नी का मंगलसूत्र लूट लिया। बताते चलें की खरेला निवासी एक युवक अपनी पत्नी को लेकर अन्य परिजनों के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिंक रास्ते के माध्यम से कछवा कला जा रहा था,तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात लुटेरों ने बीच रास्ते में रोककर महिला का मंगलसूत्र, मोबाइल फोन और लगभग 20 हजार रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही मुस्करा थाना और खरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को विवादित बताते हुए घटना स्थल अपने थाना क्षेत्र में होने में असहमती जताने लगे।
महोबा जनपद के खरेला निवासी ब्रजेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद अनुरागी अपनी पत्नी कन्या कुमारी को लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिंक रास्ते के माध्यम से अपनी बहन के यहां कछवा कला जा रहा था, तभी गुंदेला से डेढ़ किलोमीटर पहले पुलिया पास तीन मोटर साइकिल के साथ 8 लोग पुलिया पर बैठे हुए थे ,बृजेंद्र ने बताया कि अचानक सामने आकर मोटरसाइकिल रूकवाई और मेरी पत्नी का गले से मंगलसूत्र निकाल लिया मेरा मोबाइल छुड़ा लिया और 20 हजार नगद भी निकाल लिए। बताया कि घटना की सूचना थाना खरेला और मुस्करा पुलिस को दूरभाष पर दी गई,पर दोनों ही थाने की पुलिस अपने एरिया में घटनास्थल ना होना बताकर फिलहाल मुकदमा पंजीकृत करने में आनाकानी कर रही थी। जिसकी सूचना डीआईजी बांदा को देने के बाद पुलिस फिर से सक्रिय हुई और अंतताह मुकदमा मुस्करा थाने में पंजीकृत किया गया। बताते चलें की बीते लगभग एक महीने पहले भी लुटेरों द्वारा एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका स्थानीय पुलिस एवं एसओजी संयुक्त रूप से अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है ,और आज एक दूसरा लूट की घटना मुस्कुरा थाना क्षेत्र में घठित हुई है। फिलहाल पीड़ित की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस एवं एसओजी हमीरपुर अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है।