सोनभद्र में हिण्डाल्को, रेणुकूट को मिला सीआईआई द्वारा “नेशनल एनर्जी एफिशिएंट यूनिट” अवॉर्ड

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा “नेशनल एनर्जी एफिशिएंट यूनिट” का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए कंपनी को मिला है।

 

इस पुरस्कार के लिए 570 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। इनमें से मेटल सेक्टर की 14 कंपनियों को प्रस्तुतिकरण और प्रश्नोत्तरी के लिए चुना गया था। हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में हिण्डाल्को रेणुकूट की ओर से ऊर्जा विभाग के श्री विवेक अग्रवाल और स्मेल्टर प्लांट के श्री नीरज राज ने प्रतिभाग किया। हिण्डाल्को के उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद, हिण्डाल्को रेणुकूट यूनिट को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर के सीईओ श्री एन नागेश, क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह, स्मेल्टर प्लांट हेड श्री जेपी नायक, अलुमिना प्लांट हेड श्री एनएन रॉय, रेणुपॉवर के यूनिट हेड श्री आरपी सिंह, लेखा विभाग के हेड श्री उज्जवल केश, और प्रोजेक्ट हेड श्री राजेश कपूर ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कंपनी के सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण और दक्षता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में नए मानक और कीर्तिमान स्थापित करने की मंशा व्यक्त की।

 

इस उपलब्धि में विशेष सहयोग देने वाले ऊर्जा विभाग के श्री राजीव सिंह और श्री रजनीश सिंह का भी उल्लेख किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *