गाजीपुर के भांवरकोल थाना इलाके के अवथही गांव के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को भांवरकोल थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी स्थित एक टेंट हाउस पर थाने का हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश संदीप यादव अपने आधा दर्जन साथियों के साथ हमला कर दिया था। बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की और पास खड़ी बोलेरो में तोड़फोड़ की थी। यह घटना टेंट हाउस के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, और मीडिया ने इसे प्रमुखता से दिखाया था।
घटना के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन गैंग का सरगना संदीप यादव पुलिस की पकड़ से बाहर था। सीओ मोहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने बताया कि 14/15 सितंबर की देर रात कारीमुद्दीपुर थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान संदीप यादव को तेज रफ्तार बाइक से सोनाडिया मोड़ के पास देखा और इसकी सूचना भांवरकोल थाने को दी।
सूचना मिलते ही भांवरकोल और कारीमुद्दीपुर थाने की फोर्स ने अवथही गांव के पास संदीप यादव को घेर लिया। घिरा हुआ देखकर संदीप यादव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें संदीप यादव के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में संदीप यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
पकड़े गए बदमाश संदीप यादव, जो कि बसनिया गांव का निवासी है, के पास से एक पिस्टल, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।