खबर फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के भावलापुर गांव की है जहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने एक 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ चाकू दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो भी खींचा। युवक अपने दो साथियों के साथ मिलकर छात्रा को फोटो के साथ धमाकाया करता था।
छात्रा अपने जीजा के घर रहके पढाई करती थी। युवको ने छात्रा को धमकी दी थी कि अगर छात्रा किसी को कुछ भी बताती है तो वो लोग उसके जीजा को मार देंगे।
युवक ने चाकू की नोक पे छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया। और छात्रा जब भी विरोध करती है तो वे लोग उसे ब्लैकमेल करके चुप करा देता थे।
छात्रा के जीजा को तब इस घटना की जानकारी हुई जब युवको ने नाबालिक का फोटो वायरल कर दिया। घटना के पता लगने के तुरत बाद नाबालिक के जीजा ने अरोपी युवको के खिलाफ थाने में तहरीर दी और जल्द से जल्द कार्यवाही करने की अपील की ।