फर्रुखाबाद में भैंस चोरी की वारदात में पुलिस की लापरवाही मवेशी मलिक की तहरीर पर भी नहीं हुई कार्यवाही

फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के टाटा बहरामपुर में देर रात भैंस चोरी किया गंभीर घटना सामने आई है। स्थानीय मवेशी मलिक ने लगभग पांच बदमाशों को पिकअप गाड़ी में मवेशी लादकर फरार होते देखा। उसने तुरंत बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाशों ने उसे तमंचे से गोली मारने की धमकी दी और उसे जान बचाकर भागने को मजबूर कर दिया। मवेशी मलिक ने घटना की सूचना पुलिस और 112 पुलिस को दी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई भी त्वरित कार्यवाही नहीं की गई ।सुबह से पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए चक्कर काट रहा परंतु उसकी फरियाद को नजर अंदाज किया गया। इस लापरवाही के चलते पीड़ित को राहत नहीं मिल सकी और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *