फतेहगढ़ के भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बने 25.89 करोड़ रुपये लागत वाले ओवर ब्रिज का हालात बेहद खराब हो गई है। यह पुल केवल सात महीने पहले उद्घाटन हुआ था, लेकिन हाल ही की मूसलाधार बारिश ने इसके निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी है।
ओवर ब्रिज की सड़क उखड़ गई है, जिससे पुल के ऊपर डाली गई हार्ड मिक्स सड़क भी उखड़ गई है। इसके कारण सड़क के नीचे की मिट्टी करीब 3 इंच तक दिखाई देने लगी है। बारिश के साथ पुल के संपर्क मार्ग पर दीवारों से भी मिट्टी बह रही है।यह पुल रोजाना करीब 10 हजार यात्रियों के आवागमन के लिए महत्वपूर्ण था, लेकिन अब पुल के छतिग्रस्त होने के कारण इन यात्रियों का आवागमन बाधित हो सकता है। इस स्थिति ने सेतु निगम की गुणवत्ता और निर्माण मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।