बहराइच जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर का मजरा कोरियन पुरवा निवासी पुष्पा देवी (55) पर बुधवार की रात एक भेड़िये ने हमला कर दिया। पुष्पा देवी अपने घर के बरामदे में सो रही थी जब यह हमला हुआ।
परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। फिलहाल, पुष्पा देवी का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और वन विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।