कन्नौज में 10 दिन पहले हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद डकैती करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हरदोई के शातिर विवेक उर्फ पिंकू गिरोह ने फतुआपुर और बस्ता ए में डकैती डाली थी। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में हरदोई का पृथ्वी उर्फ भल्ला और लखनऊ का आकाश वाल्मीकि शामिल हैं। पुलिस ने डकैती में लूटी गई कुछ ज्वैलरी, नकदी, और मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं, साथ ही डकैती में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी जब्त कर लिए हैं। एसपी ने बताया कि बाकी 7 डकैतों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।