छिबरामऊ क्षेत्र के खुबरियापुर गांव में बारिश के दौरान एक दुखद घटना घटित हुई, जब अशोक कठेरिया के तीन वर्षीय पुत्र दीपक की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दीपक अपनी 11 वर्षीय बहन पलक के साथ दो मंजिला इमारत की छत पर नहा रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह घर के सामने बनी सड़क पर गिर पड़ा।
घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। परिजन दीपक को तत्काल नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए उसे फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। फर्रुखाबाद पहुंचने पर डॉक्टर कटियार ने दीपक की जांच की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार के लोग शव लेकर गांव पहुंचे तो मानो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दीपक की माता कृष्णा देवी का बुरा हाल है, और पिता अशोक ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। दीपक 6 बहनों और 2 भाइयों में से सातवां था, और उसकी जन्म के लिए काफी मन्नतें की गई थीं। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।