हमीरपुर जनपद के थाना जरिया के ग्राम जिटकिरी निवासी राजकुमार राजपूत ने एसपी हमीरपुर कार्यालय पहुंचकर दस दिन पूर्व जेवर सहित उसकी पुत्रवधू को भगा ले जाने आरोपी पर कार्यवाही और बरामदगी का शिकायती पत्र दिया है। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि उसकी पुत्रवधू को थाना जरिया के खेड़ा गांव का निवासी नरसिंह पुत्र इंदल दस दिन पहले रात्रि में लाखो के जेवर और रुपए लेकर भगा ले गया था जिसकी रिपोर्ट भी जरिया थाने में दर्ज कराई थी एक सप्ताह बीत जाने पर भी स्थानीय पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है न अब तक उनका सामान बरामद कर पाई है पीड़ित ने अंदेशा जताया है कि अगर पुलिस त्वरित कार्यवाही और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास नहीं करती तो ले गए लाखो रुपए के जेवर के पीछे उक्त आरोपी नरसिंह उनकी पुत्रवधू की हत्या कर सकता है। पीड़ित राजकुमार ने लड़की की मा ,पिता ,और बहन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सामान बरामदगी कराने की गुहार लगाई है।