महिला शिक्षामित्र के पति की हत्या के दो माह बाद भी शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत पीड़िता शिक्षामित्र ने एसपी को पत्र सौंप अप्रिय घटना की आशंका जताई है। बिवाँर थाना क्षेत्र के अतरार प्राथमिक विद्यालय बालक की शिक्षामित्र अर्चना सिंह ने एसपी को दिए पत्र में बताया कि बीते 9 जुलाई को उनके पति संजय सिंह को साजिश के तहत गांव के ही दत्ता तिवारी अपने घर ले गया जहाँ प्रमोद सिंह व उसके भाई इंद्रजीत सिंह ने जी भर कर दारू पार्टी की।इसके बाद नशे की हालत में उन्हें स्कूल की तरफ ले गए। जिसे उनके देवर प्रदीप सिंह ने देख कर उनसे घर चलने की बात कही तभी उक्त लोगों ने खुद घर पहुंचाने की बात कह कर वहां से टहला दिया। इसके बाद उनके पति को स्कूल के अंदर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।मामले में पुलिस ने एक आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया कि घटना के दो माह बीत जाने के बावजूद भी शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से उन्हें आए दिन धमकियां मिल रहीं है।