राजधानी लखनऊ में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। ट्रांसपोर्ट नगर में टस्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने दावा किया था कि यह एक मेडिकल कंपनी है, जो मेडिकल स्टोर खोलवाने का काम करती है और इसके साथ ही 85% मुनाफा देने का लालच भी देती है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में मेडिकल स्टोर खोलने का आश्वासन देकर पीड़ितों से लाखों रुपये की ठगी की है।
पीड़ितों ने बताया कि टस्कर ग्लोबल कंपनी के मालिक प्रसून पाल, सौरभ मिश्रा, और विकास पाल थे, जिन्होंने एग्रीमेंट के नाम पर पैसे लिए और मेडिकल स्टोर खोलने का वादा किया। हालांकि, काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगें, तो कंपनी ने नेताओं का धौंस दिखाया और अब न तो फोन उठाते हैं और न ही मिलते हैं।
इस ठगी से कई लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने विभिन्न राज्यों से कंपनी के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।