खबर भदोही जिले से है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार पति और पत्नी की मौत हो गई है । बताया जाता है कि हाईवे के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से बाइक ने टक्कर मारी जिस हादसे में दोनों की मौत हुई है। घटना गोपीगंज कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे 19 की है बताया जाता है कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के आनापुर गांव निवासी सतीश अपनी पत्नी सरोज देवी को लेकर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से बाइक जा भिड़ी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । इलाज के लिए गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनको भेजा गया जहां डॉक्टरों ने पति और पत्नी को मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।