उत्तर प्रदेश के बहराइच और बस्ती जिलों में आदमखोर भेड़ियों की दहशत ने गांववालों की नींद उड़ा दी है। बहराइच के 40 गांवों में भेड़ियों ने अब तक 10 लोगों को शिकार बनाया है और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हाल ही में बस्ती जिले के एक गांव में भेड़ियों का झुंड रात के समय दिखाई दिया, जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेढौआ गांव में सोमवार रात को भेड़ियों का झुंड देखा गया। एक युवक ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवक ने बताया कि भेड़िए खेतों के आसपास घूमते नजर आए। इस घटना के बाद गांववालों में दहशत फैल गई है, और वे अपने बच्चों को घर के बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।
वन विभाग और पुलिस की टीमों ने इस सूचना के बाद सतर्कता बढ़ा दी है। वे सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आस-पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। वन विभाग की टीम गन्ने के खेतों में भी तलाशी ले रही है, लेकिन अभी तक भेड़ियों का कोई पता नहीं चल सका है।
वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि जैसे ही इलाके में भेड़ियों की उपस्थिति की सूचना मिली, उन्होंने पूरी टीम के साथ गांव का सर्च अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने लोगों को निर्देशित किया है कि यदि ऐसी कोई घटना सामने आए, तो तुरंत सूचना दें। ज्ञान प्रकाश ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहली नजर में यह सियार लग रहे हैं, भेड़िए होते तो अब तक कोई न कोई हादसा हो चुका होता। यदि भेड़ियों की संख्या 7-8 होती, तो वे अब तक कहीं न कहीं हमला कर चुके होते। हालांकि, गांववालों का दावा है कि भेड़ियों का झुंड वास्तव में गांव में आया था।