इंदौर में शुक्रवार की रात हरतालिका तीज की पूजा के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी। राजबाड़ा पर पिछले 22 वर्षों से आयोजित भजन संध्या के इतिहास में यह पहला मामला है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 8 से 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई दीपक यादव ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता गन्नी चौकसे ने बताया कि घटना के दौरान लोगों ने खुद आरोपी युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवकों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
शुक्रवार रात राजबाड़ा पर हरतालिका तीज की पूजा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। देर रात करीब 12 बजे कुछ युवकों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिलाओं ने इसका विरोध किया, जिससे मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने युवकों से नाम पूछे, तो उन्होंने पहले हिन्दू नाम बताए। शक होने पर जब आईडी कार्ड दिखाने को कहा गया, तो युवकों ने आनाकानी की। बाद में कुछ युवकों के आधार कार्ड की जांच की गई, जिससे उनके सही नाम पता चले। बजरंग दल का कहना है कि उन्होंने 14 युवकों को पुलिस के सुपुर्द किया है।
घटना के बाद, कार्यक्रम स्थल पर अकेले आ रहे युवकों की एंट्री रोक दी गई। इसके बाद पुलिस ने केवल उन्हीं युवकों को अंदर आने दिया जो महिलाओं के साथ थे। राजबाड़ा पर रात के समय मातृ शक्ति के भव्य रतजगा आयोजन में महिला पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली। खासकर ट्रैफिक टीआई और राजबाड़ा प्रभारी सीमा भंडारी अपनी टीम के साथ तैनात थीं।