शाहजहांपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां शातिर चोरों ने कपड़े की थोक दुकान की दीवार काट कर लाखों रुपए के कपड़े चोरी कर लिए। खास बात यह रही की घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट मौजूद रही और चोर दुकान पर अपना हाथ साफ करते रहे। फिलहाल चोरी की घटना के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक पैदा हो गया है। घटना थाना बंडा क्षेत्र के शुक्ला मार्केट की है। जहां देर रात बुंदा क्लॉथ हाउस की दीवार को चोरों ने काट दिया। इसके बाद दुकान में रखी महंगी साड़ियां और दूसरे कपड़े चोरी कर लिए गए। दुकानदार का कहना है कि चोरों ने लगभग 8 लाख के कपड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार का यह भी कहना है कि चंद् कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट मौजूद रही। इसके बावजूद बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में दो मकान में बदमाशों में घर में घुसकर लूटपाट की थी। इसके बाद से चोरों और लुटेरे का खौफ फैला हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धर्मेंद्र कुमार एबीएस न्यू एमपीज