खबर यूपी के बलिया से है। जहां बलिया में सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सीएमओ डाo विजयपति द्विवेदी ने शाम के समय औचक निरीक्षण किया। हालांकि सीएमओ ने सभी हास्पिटलों को निर्देशित किया था कि कोई भी डाक्टर बाहर की दवा नहीं लिखेगा। लेकिन डाक्टर अपनी मनमानी करने लगे थे। लेकिन सीएमओ साहब ने निरीक्षण कर दिया। जिसमे डाक्टर साहब सीएमओ के गिरफ्त में आ ही गए।जहां डाक्टर मरीज को देखते नजर आए।लेकिन सबसे बड़ा सवाल तब खड़ा हुआ जब सीएमओ साहब के सामने ही एक मरीज के परिजन साढ़े चार सौ रुपए की दवा हास्पिटल के बाहर से खरीदनी पड़ी। तो सीएमओ साहब आग बबूला हो गए। और डाक्टर साहब से ही मरीज की बाहर से खरीदी गई दवा का पैसा वापस कराया।और डाक्टर साहब को प्रतिज्ञा करवाई है कि हम बाहर की दवा कदापि नहीं लिखेंगे। और उनको पांच हजार रूपये का पेनाल्टी भी लगाया है जिसकी बकायदे रशिद भी लगेगी।जनपद के सभी हास्पिटलों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी मरीज का फ्री चिकित्सा होगी।