कासगंज जनपद की कचहरी से मंगलवार दोपहर लापता हुई अधिवक्ता का शव बुधवार रात सोरों थाना क्षेत्र में गोरहा नहर में मिला है। उनका सिर कुचला हुआ था। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे वकीलों ने हंगामा कर दिया। जिला जज सैयद माऊज बिन आजिम व एसपी अपर्णा ने वकीलों से बात की और मृतका के परिजनों को सांत्वना दी। वही आपको बतादे कि शहर के नदरई गेट मोहल्ला माधोपुरी निवासी अधिवक्ता मोहनी तोमर मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे लापता हो गईं। उनका मोबाइल स्विच ऑफ था और स्कूटी न्यायालय परिसर में खड़ी मिली। तलाश करने के बाद देर शाम पति बृजतेन्द्र तोमर ने कासगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार रात करीब 9:30 बजे सोरों थाना क्षेत्र में गोरहा नहर में ग्रामीणों ने महिला का शव देखा। पुलिस ने शव बाहर निकाला। शव का सिर कुचला हुआ था। पुलिस की सूचना पर पहुंचे बृजतेन्द्र व अन्य परिजनों ने शव की शिनाख्त अधिवक्ता मोहनी तोमर के रूप में की। पलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहनी की लाश मिलने का पता लगने पर तमाम अधिवक्ता पोस्टमार्टम हाउस जा पहुंचे और घटना के खुलासे व हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा किया।