चंद्रप्रभा रेंज में हिंसक जानवर द्वारा हमला, गांव में मचा हड़कंप

चंदौली के चन्द्रप्रभा रेंज अन्तर्गत ग्राम दाउदपुर में हिंसक जानवर द्वारा हमला कर चार व्यक्तियों को घायल किये जाने की सूचना मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । इस सूचना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली प्रशासन के द्वारा तुरंत ही चन्द्रप्रभा रेंज के वनकर्मियो द्वारा ग्राम – दाउदपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग की गयी, परन्तु कहीं भी हिंसक जानवर नहीं पाया गया और ना ही उनके पैर के कोई निशान मिले । मामले की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी, चन्द्रप्रभा रेंज को निरन्तर गश्त किए जाने के निर्देश निर्गत किया गया है । हिंसक जानवर का पता करने हेतु सम्भावित क्षेत्रों में ट्रैपिंग कैमरा लगाए जाने की कार्यवाही की जा रही है, ताकि हिसंक जानवर की पहचान हो सके । इसके अतिरिक्त सम्भावित क्षेत्रों के आस पास 24 घण्टे गश्त किए जाने, कथित हिंसक जानवर को ट्रेस करने एवं स्थानीय जनता को जागरूक किए जाने हेतु तीन शिफ्टों में वन कर्मियों की चार सदस्यीय टीमों का गठन किया गया है। साथ ही स्थानीय जनता से अपील की वह अपने घरों से बाहर न सोएं तथा रात्रि में अकेले जंगल के आस-पास न जाय । यदि आवश्यक हो, तो समूह में एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ सावधानी पूर्वक

जाय। यदि किसी स्थानीय जनता को कोई हिंसक जानवर दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल इन नम्बरों पर उपलब्ध करायें

 

1 प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी

7839435099

 

2 उप प्रभागीय वनाधिकारी, चकिया उप वन प्रभाग

7985764136

 

3 क्षेत्रीय वन अधिकारी, चन्द्रप्रभा रेंज

8009690009

 

4 क्षेत्रीय वन अधिकारी, चकिया रेंज

6306276292

 

5 प्रभारी उड़ाकादल जोनल, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी

8115848484

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *