वाराणसी
थाना लक्सा क्षेत्र के सूरजकुंड पुराना पान दरीबा में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया।
सूरजकुंड निवासी राजेंद्र व प्रेम बिंद के घर पर कल 2 बजे दोपहर में आकाशीय बिजली गिर गई । बिजली गिरने से घर के छत की दीवाल फट गई और घर में लगा डिश टीवी इंवाईटर से लेकर चार्जर के साथ और भी समान जल गए। घर के नीचे चाय पान की दुकान में लगा टिन सेड भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसको लेकर लक्सा और आस पास के क्षेत्र में हड़कंप है।