भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के डेरवा गंगा घाट पर एक दुखद घटना घटी। पीआरडी जवान जय प्रकाश सरोज की बड़ी मां का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरने से जय प्रकाश की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब उनकी बड़ी मां की चिता जल रही थी।
बताया गया कि कोईलरा निवासी पीआरडी जवान जय प्रकाश सरोज की बड़ी मां का निधन हुआ था और वो पूरे गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में गए थे। उनके बड़ी मां की चिता जल रही थी इसी दौरान मौसम बदल गया और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली जय प्रकाश सरोज के ऊपर गिरी और वो वहीं जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान अफरा तफरी मच गई और जय प्रकाश को गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। एक ही परिवार में हुई दो मौत से परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।