दुष्कर्म आरोपी नवाब सिंह का सहयोग करने एवं मानव तस्करी के आरोप में पुलिस ने आरोपी महिला पूजा तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।इस संबंध में आज पॉस्को कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई हैं।फिलहाल जमानत को लेकर तारीख बढ़ा दी गई हैं।इसके साथ ही नवाब सिंह यादव के छोटे भाई को पुलिस ने पीसीआर के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें सक्षम अधिकारी के न जाने से कोर्ट ने खारिज कर दी हैं। आरोपी पूजा तोमर के अधिवक्ता भूपेंद्र तोमर ने बताया है कि 11 अगस्त को प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना कन्नौज पर दिखाई गई उसमे नवाब सिंह के खिलाफ एक छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया।कथित घटना के समय अभियुक्ता पूजा तोमर भी मौजूद थी। इनका बैग भी साथ में था,जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया और इनको भी कस्टडी में ले लिया।तहरीर के बाद हमारी अभियुक्ता पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं था। उनको छोड़ दिया गया था।लेकिन समान जो था वह पुलिस के पास ही मौजूद था।इसके बाद पुलिस ने विवेचना में इनको भी अभियुक्त बना दिया।इसके बाद इन पर मानव तस्करी करने के आरोप भी लगाए गए। बलात्कार कराने में अभियुक्त का सहयोग किया। इसके साथ ही उसको सजा से बचाने के लिए साक्ष्यों का लोप किया। ऐसे आरोप पूजा तोमर पर लगाए गए हैं। हमने पूर्व में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिस पर आज सुनवाई होनी थी,पुलिस के पास मेरे खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई भी साक्ष्य नहीं था।जिस कारण कोई केस डायरी आज न्यायालय में नहीं भेजी गई।उन्होंने इसके लिए समय भी मांगा था। चार सितंबर को पीसीआर मांगने के लिए अभियुक्ता पूजा तोमर और अभियुक्त नीलू यादव को लेकर पुलिस के द्वारा एक प्रार्थना पत्र न्यायालय में पेश किया गया था। उस पर आज सुनवाई हुई थी।