खबर जनपद चन्दौली के चकिया से है जहाँ चकिया क्षेत्र के दोड़ापुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर गुरुवार को चकिया अहरौरा मुख्य मार्ग जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारे बाजी किया गया, इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों और राहगीरों की लंबी कतार लग गयी। ग्रामीणों का आरोप था कि विद्युत विभाग के स्थानीय एसडीओ को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी पिछले 4 महीने से ग्रामवासी बिजली की किल्लत से परेशान हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा अब तक ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा सका है जिसके कारण महिलाओं बच्चों सहित ग्रामीणों को भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिल पा रही है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति सहित पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को समाप्त करवाया।
मौके पर पहुंचे हुए एसडीओ चकिया अमित त्रिपाठी ने ग्रामीणों को जल्द ही 100 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास खरवार ने कहा की बिजली विभाग अपने में मस्त है। लगातर फोन करने पर बिजली विभाग के अधिकारी फोन नही उठाते है। योगी सरकार में बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है लेकिन बिजली की बढ़ती समस्या को लेकर कोई ठोस पहल नही किया जा रहा है।