फर्रुखाबाद से आई एक चौंकाने वाली खबर में, स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी दवाइयों को गंगा नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है। सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा कल किए गए औचक निरीक्षण में सीएचसी बरौन में बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाइयों का पता चला था, जो कमरे के अंदर भरी पड़ी थीं। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य केंद्र से गंगा नदी में सिरप और टैबलेट फेंके जाने की पुष्टि हुई। यह भी सामने आया कि स्वास्थ्य विभाग गरीब मरीजों को सरकारी दवाइयां देने की बजाय कमीशन खोरी के चलते बाजार से दवाइयां लिख रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों को बाजार से दवाइयां न लिखने के सख्त निर्देश दिए थे, जिनका पालन नहीं किया जा रहा है।