सोनभद्र । राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर हिंडालको प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 के तत्वाधान में अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एच. पी. एस. यूनिट-2, एच. पी. एस. यूनिट-3, ए.बी.पी.एस., के.डी.के.वी.एम. के प्राइमरी स्तर के बच्चों ने प्रतिभा किया। इसमें कबड्डी गर्ल्स और बॉयज, रेस गर्ल्स और बॉयज 50 मी., 100 मी., रिले रेस तथा चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यालयों द्वारा बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दयानंद शुक्ल प्रिंसिपल आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज एवं अतिथि श्रीमती स्मिता शाही प्रिंसिपल ए.बी.पी.एस., श्रीमती तनुश्री दत्ता पॉल प्रधानाध्यापिका एच. पी. एस. यूनिट-3 रहे। खेल का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा शान्ति एवं सौहार्द का प्रतीक गुब्बारों को छोड़ते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऋतु भारद्वाज के उद्बोधन के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण में श्रीमती मीरा जायसवाल, श्री अजय सिंह, श्री आदित्य तथा सभी स्कूल के खेल शिक्षक श्रीमती भारती झा, श्री अमित सिंह, श्रीमती आरती गंगवार, श्रीमती अनीता द्विवेदी ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दयानंद शुक्ल ने सभी बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विद्यालय को धन्यवाद दिया व सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट एवं मेडल दे करके सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के संयोजक श्री राहुल सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।