गाज़ीपुर में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न, परीक्षार्थियों ने की योगी सरकार की तारीफ

उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों के साथ गाजीपुर के 12 केंद्रों पर आज शनिवार को पांचवें और अंतिम दिन अंतिम पाली में पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा देकर निकले उत्साहित छात्र छात्राओं ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए योगी सरकार और प्रशासन की भरपूर तारीफ की। दूर दराज से आए छात्रों ने कहा कि सरकार ने जो कहा था वो कर दिखाया, आने जाने की जो सुविधा दी, वो काबिले तारीफ थी। इससे पहले किसी भी सरकार ने ऐसा इंतजाम किसी भी परीक्षा को लेकर नहीं किया था।

छात्र छात्राओं से जब पूछा गया कि बहुत से लोगों ने परीक्षा छोड़ दी तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की इस बार नकल की कोई गुंजाइश नहीं थी इसलिए वैसे लोगों ने परीक्षा छोड़ दी। आम तौर पर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर आसान था और पहले से भी अच्छा हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कैमरे पर तो कुछ नहीं बताया, लेकिन ऑफ द रिकार्ड बताया कि परीक्षा से पहले जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा खत्म होने के बाद सभी हल की हुई कॉपी मेजिस्ट्रेट्स और पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था में ट्रेजरी के लॉकर में नियमानुसार रखवा दिया गया है।

पिछले फरवरी माह में दो दिवसीय यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह माह में पुनः परीक्षा कराने की घोषणा की थी, जो अगस्त माह में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई। फिलहाल गाजीपुर में लगभग पचास हजार अभ्यर्थियों में लगभग उन्नीस हजार अभ्यर्थियों के परीक्षा छोड़ने की सूचना है जो लगभग 38 फीसदी है ।

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रदीप शर्मा एबीएस न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *