उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार दोपहर युवक ने कहासुनी के दौरान प्रेमिका के भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद आरोपी ने जीआरपी थाने में समर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।
मूल रूप से बरेली जिले के थाना प्रेमनगर के गोरिया गांव निवासी जितेंद्र की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहा पर नर्सरी है। वह फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। इस दौरान उसके मकान मालिक की बेटी से प्रेम संबंध हो गए थे। दो जनवरी 2023 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली थी और बरेली चले गए। लड़की के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। लड़की की मां ने जितेंद्र के खिलाफ पुत्री को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले में राहत मिलने की लिए जितेंद्र की तरफ से ये मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। कोर्ट में लड़की ने जितेंद्र के खिलाफ बयान दे दिया। जिसके बाद कोर्ट ने युवती को परिजनों के साथ भेज दिया था। लड़की वापस मिल जाने के बाद परिजन उसकी शादी कहीं और करने जा रहे थे। जब यह बात जितेंद्र को पता चली तो उसे ब्लिकुल भी रास न आयी और वह लड़की के परिवार से रंजिश रखने लगा। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे बहाने से वह लड़की के भाई को लेकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया में कैंटीन पर पहुंचा।
पहले यहां दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी। कैंटीन संचालक उज्जवल पटेल ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से से तिलमिलाए जितेंद्र ने कमर से चाकू निकालकर युवक के पेट में ताबड़तोड़ वार करके उसका गला काट दिया। उज्जवल ने हत्यारोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसे भी चाकू दिखाकर धमकाया। जितेंद्र ने युवक के शव को खींचकर स्टेशन के बाहर फेंक दिया। जिसके बाद 50 मीटर दूर स्थित जीआरपी थाने में समर्पण कर दिया।
पूरे घटना की एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी व एसडीएम सदर विक्रम राघव और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस को दिए अपने बयान में हत्यारोपी जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि मृत युवक (प्रेमिका का भाई) उससे दो लाख रुपये मांग रहा था और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मारा गया युवक हत्यारोपी जितेंद्र की नर्सरी में काम करता था।