उत्तर प्रदेश के कन्नौज स्थित गुरसहायगंज स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। जहाँ एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार प्रसव के लिए आई महिला से स्वास्थ्य कर्मी ने रिश्वत में 5000 रुपए मांगे थे। परन्तु प्रसव कराने आई महिला के पति इतना पैसा न होने का हवाला देते हुए कुछ कम पैसा लेकर प्रसव कराने को कहा। जिस पर महिला स्वस्थ्य कर्मी ने मन कर दिया।
बाद में महिला के पति ने हाथ पैर जोड़कर रिश्वत में 2500 रुपए दिए जिसका वीडियो वायरल हो गया। और वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य केंद्र में हड़कम मच गया, और वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया। लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने न तो महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कोई कार्यवाही किया है, और न ही किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान इस विषय पर दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट- विवेक दीक्षित एबीएस न्यूज