फर्रुखाबाद में सीएचसी कर्मचारी ने तीमारदार से ही लगवा दिया मरीज को इंजेक्शन

स्वास्थ्य मंत्री जी के इतनी बार सरकारी अस्पतालों से लेकर गैर सरकारी अस्पताल में छापा मारने के बाद भी हमारे सरकारी अस्पतालों के प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। लापरवाह कर्मचारियों के चलते सरकारी अस्पताल भी राम भरोसे ही चल रहें हैं।

ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया है, जहाँ तीमारदारों को ही डॉक्टर की भूमिका में आना पड़ रहा है जिसका खामियाजा मरीजों को अपनी जान से भुगतना पड़ सकता है। ऐसे ही एक मरीज सरकारी अस्पताल में पलटी होने के कारण दिखाने गया तो सीएचसी के कर्मचारी ने मरीज के तीमारदार को ही इंजेक्शन लगाने को दिया। जब तीमारदार मरीज को इंजेक्शन लगा रहा था उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल जिस समय मरीज अस्पताल पहुँचा तो पलटी कर रहा था सीएचसी कर्मचारी इंजेक्शन लगाने गया तो तीमारदार ने रुक के इंजेक्शन लगाने के लिए कहा। जिसके बाद सीएचसी में तैनात कर्मचारी उस पर भड़क गया और भंडकते हुए तीमारदार को इंजेक्शन थमाते हुए कहा कि स्वयं ही इंजेक्शन लगा लो। ये कहते हुए उसके हाथ में इंजेक्शन थमा दिया, और लाख मिन्नत करने पर भी दोबारा नहीं आया जिसके बाद मजबूर होकर तीमारदार को खुद से इजेक्शन लगाना पड़ा ।

ब्यूरो रिपोर्ट- अमित कुमार एबीएस न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *