उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जनपद में 12 परीक्षा केंद्र पर चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस लिखित भर्ती परीक्षा के चौथे चरण को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क है। चौथे चरण की पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा आज दो पाली में संपन्न हो रही है। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन चेकिंग कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस लिखित भर्ती प्रकिया को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
परीक्षा केंद्र शिवकुमार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर मौजूद इलाहाबाद, कौशांबी, बलिया आदि जिला से आए अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष, पारदर्शी व नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर योगी सरकार को धन्यवाद दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि योगी सरकार ने नया कानून बनाकर नक़ल कराने तथा पेपर लीक करने वाले गैंग कि कमर तोड़ दी। इतने अधिक अभियर्थियों की एक साथ परीक्षा योगी सरकार के अतिरिक्त कोई भी सरकार इतने सुचारु ढंग से नहीं करा सकती थी।
ब्यूरो रिपोर्ट – प्रदीप शर्मा एबीएस न्यूज़