पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जिले में सकुशल सम्पन्न करई गयी पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा दिनांक 23.08.2024 से प्रारम्भ हुआ, जिसके चौथे दिवस आज दिनांक 30.08.2024 की परीक्षा को पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में सकुशल सम्पन्न कराया गया ।

पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा निर्धारित तिथियों में कुल 11 केन्द्रों पर प्रत्येक दिन 02 पालियों में आयोजित हुई। उक्त परीक्षा में आज दिनांक 30.08.2024 जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में कुल 9216 अभ्यर्थी सम्मिलित होने थे। जिसमें प्रथम पाली में 3406 तथा द्वितीय पाली में 3441 अभ्यर्थी कुल 6847 (74.29%) अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि प्रथम पाली में 1202 व द्वितीय पाली में 1167 कुल 2369 (25.71%) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों तथा अन्य समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान परीक्षा ड्यूटी के अतिरिक्त शहर में परीक्षा केंद्रों के आसपास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि पर यातायात, शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *