शोहदों से परेशान महिला चार दिनों से लगा रही है थाने के चक्कर, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

महिला के द्वारा पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप, 4 दिन पूर्व आरोपी युवकों ने महिला के घर मे कूदकर मारपीट और नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास किया था। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के कुबेरपुर गांव का मामला सामने आया है यहाँ शोहदों से परेशान पीड़ित महिला 4 दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है। और महिला ने पुलिस पर ये आरोप लगाया है कि पुलिस न ही मेरी कोई रिपोर्ट लिख रही है और न ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही कर रही है, बस टालमटोल कर रही है। आगे पीड़िता ने बताया कि चार दिन पूर्व आरोपी युवकों ने घर मे कूदकर नाबालिग को पकड़ने का प्रयास किया और विरोध करने पर उसके और नाबालिग लड़कियों के साथ मारपीट की गयी।

मारपीट के दौरान पीड़ित महिला के हाथों में कई जगहों पर काटकर उसको घायल किया गया और शोहदों के द्वारा उसके घर पर ईट पत्थर चलाये गये। इस पूरी घटना के बाद पीड़िता ने डायल 112 पुलिस सेवा को बुलाया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई केवल खाना पूर्ति करके लौट गए। कार्यवाही नहोने पर जब पीड़िता थाने पहुँची तो उसको वहाँ से भगा दिया गया और उसकी रिपोर्ट नही लिखी गयी।

यह आलम उसी फर्रुखाबाद का है जहाँ 2 दिन पूर्व ही 2 लड़कियां फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली थी उनके परिजनों ने उन लड़कियों की हत्या की आशंका जतायी है। लेकिन पुलिस अभी किसी ठोस सुराग नहीं पा सकी है।

ब्यूरो रिपोर्ट-अमित कुमार एबीएस न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *