जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के चेयरमैन एडवोकेट सर्वजेश सिंह ने आज बताया है कि बैंक द्वारा कमर्शियल बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर पर खाताधारक किसानों व सदस्यों को जनपद के सभी शाखाओं से लोन दिया जा रहा है। गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन एडवोकेट सर्वजेश सिंह ने आज बताया है कि बैंक द्वारा कमर्शियल बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर पर खाताधारक किसानों व सदस्यों को जनपद के सभी शाखाओं से लोन दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा यूं तो कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, और बैंक के ग्राहक बड़ी संख्या में उससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। अब तीन लाख रुपए तक लोन किसान भाईयों को उनके किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर बैंक की आसान फॉर्मेलिटी के बाद उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि “किसान क्रेडिट कार्ड” भारतीय किसानों के लिये लॉन्च किया गया था ताकि उन्हें असंगठित क्षेत्र से ज़्यादा ब्याज दरों पर पैसा उधार ना लेना पडे और किसान को आवश्यकता पड़ने पर इस कार्ड से लोन भी ले सकें। यदि किसान समय पर भुगतान करते हैं तो इस लोन पर लागू ब्याज दर भी कम ही रहती है। किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए जिला सहकारी बैंक की सभी शाखाओं से लोन सुविधाएं दी जा रही हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गाजीपुर में उनके बैंक का लाभांश भी काफी बढ़ा है और ग्राहकों का विश्वास भी बढ़ रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा एबीएस न्यूज