ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल, पेंशनर निगमों में बकाया एरियर और फ्री मेडिकल सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री से मिला। राजधानी लखनऊ में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें रोडवेज, एस एफ सी ,अपट्रIन, एच ए एल, आईटीआई आदि अनेक विभागों और निजी क्षेत्र के पेंशनर्स शामिल थे, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मिला। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर एवं प्रांतीय सचिव राजशेखर नागर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री से मांग की गई कि यूपीएस की तरह ईपीएस-95 पेंशन में सुधार करवा कर सार्वजनिक निगमों एवं निजी सेक्टर के कर्मियों एवं पेंशनरो को लाभान्वित किया जाये।
सरकारी पेंशनरों की भांति ईपीएस- 95 पेंशनरों को भी पं० दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए तथा प्रदेश के अनेक निगमों में छठे वेतनमान और महंगाई भत्ते की कई किश्तों के बकाया एरियर का भुगतान तत्काल कराया जाए। क्योंकि ईपीएस- 95 पेंशनरों की पेंशन इतनी कम है कि आर्थिक तंगी के कारण वह ना ही ठीक से इलाज कर सकते हैं और ना ही सम्मानपूर्वकअपना जीवन गुजर बसर कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया की पेंशनरो की मांगों पर विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का प्रयास किया जाएगा सरकार वृद्धजनों की मांगों के प्रति सकारात्मक रूप अपना रही है, प्रतिनिधि मंडल में संगठन मंत्री पीके श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री आर एन द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे, मुख्य मीडिया प्रभारी सुभाष चौबे, मंडल सचिव अशोक बाजपेई,एस के त्यागी और जी के बहल आदि शामिल थे।