गाजीपुर के कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन समेत जिला के सभी 27 थाना, कोतवाली समेत शहर में जगह जगह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य झांकी सजायी गई है , तो सदर कोतवाली में झांकी के साथ इस अवसर पर श्रीकृष्ण व राधा के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे है । इस अवसर पर गाजीपुर से राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने भी सदर कोतवाली में उपस्थित हो कर जन्माष्टमी का पावन पर्व परंपरागत भक्तिभाव व पूजा अर्चना कर के मनाया ।
इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि जन्माष्टमी हमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और समर्पण की शक्ति प्राप्त करने का अवसर देती है। जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो भक्ति और अध्यात्म की शक्ति से पूरा न हो सके । व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अथक काम करने वाले एवं राष्ट्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों सहित देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर सदर कोतवाल के साथ सभी पुलिसकर्मी अपने बीच राज्यसभा सांसद को पा कर काफी हर्षित दिखे ।