विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्षपूरे होने पर स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे देश में स्थापना दिवस के कार्यक्रम मनाया जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद बहराइच के प्रखंड मिहींपुरवा में श्री राम जानकी मंदिर में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे का उद्बोधन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध प्रांत के कार्य अध्यक्ष श्री राजदेव सिंह जी ने किया। मंच का संचालन प्रान्त सह मंत्री बृजेश पांडे ने किया।
सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में सामाजिक समरसता का एक बड़ा अभियान चला रही है। विश्व हिंदू परिषद का मूल मंत्र “हिंदवा सोदरा सर्वे ना हिंदू पतितो भवेत मम दीक्षा हिंदू रक्षा मम मंत्र सामानता”। जिसको लेकर आज पूरी दुनिया में भी विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज को संगठित करने का काम कर रही है।
जिस तरह से विश्व हिंदू परिषद ने अपने जीवन का 60 वर्ष पूर्ण किया है। इस जीवन के ध्येय यात्रा में बड़े-बड़े आंदोलन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किए गए और संपूर्ण हिंदू समाज ने भागीदारी की जिसके फल स्वरुप ही आज अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण होकर प्राण प्रतिष्ठा हो गई। देश के अंदर सामाजिक सौहार्द बनाने का हिंदू समाज पूरा प्रयत्न करता है लेकिन कुछ कट्टरपंथी हिंदू विरोधी गतिविधियों में लिप्त अन्य धर्म संप्रदायों के लोग हिंदू धर्म पर कुठाराघात करते हैं। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले पूरा हिंदू समाज एकत्रित होकर उन विधर्मियों को करारा जवाब देने का काम कर रहा है।
विगत दिनों बांग्लादेश के अंदर जिस तरह से सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू समाज के ऊपर हमला हुआ बहन बेटियों के इज्जत लूटी गई तमाम हिंदुओं की हत्या की गई। आज पूरा हिंदू समाज विश्व में चाहे जिस स्थान पर रहता है बड़े आक्रोश में है। हम सब लोग विश्व हिंदू परिषद के इस 60 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित कर हिंदू समाज को सामाजिक समरसता का भाव भरकर की कोई हिंदू बड़ा नहीं कोई छोटा नहीं कोई अछूता नहीं हम सभी भाई इस तरह से आज भी विश्व हिंदू परिषद पूरे देश के अंदर तमाम आयाम के साथ मिलकर सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम करते हैं।
नेपाल देश से जुड़ी हुई भारत देश के कई जनपद जैसे बहराइच लखीमपुर खीरी श्रावस्ती बलरामपुर महाराजगंज इस सीमावर्ती जिलों में ईसाई मिशनरियों की बड़ी गतिविधियां चल रही है तथा लव जिहाद और को हत्याओं की घटनाएं घट रही है। चिंता का विषय है हिंदू आबादी का काम होना भी चिंता का विषय है, इन सारे मुद्दों पर विश्व हिंदू परिषद व्यापक अभियान चला रही है। हम सभी लोग विश्व हिंदू परिषद से जुड़कर हिंदू हित में जो भी संभव है हम सबको करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत के धर्म प्रसार प्रमुख धर्मेंद्र सिंह सा सामाजिक समरसता प्रमुख राजकुमार सोनी, विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश दूबे, जिला अध्यक्ष तरुण सिंह, जिला विधिप्रकोष्ठ प्रमुख अजीत कुमार सिंह, विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिला कार्य अध्यक्ष अजय सिंह, जिला मंत्री बृजकिशोर शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, सह जिला मंत्री नरेंद्र मद्धेशिया, शैलेश तिवारी महामंत्री युवा मोर्चा सहित जनपद के काफी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।